रण सिंह आर्य को आधुनिक युग का संत कहना गलत नहीं होगा. रण सिंह आर्य बाबा महेंद्र सिंह टिकैत से लेकर अन्ना हजारे द्वारा किए गए आंदोलनों में भी साथ रहे. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे के बीच भी सुलह करवाने की कोशिश की. क्या बात है के इस एपिसोड में मिलिए सौ से ज्यादा बार जेल जाने वाले रण सिंह आर्य से.